आज हम आपको कोरोना यानि कोविड 19 से बचाव के देसी और घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है| आज हमारे देश में Covid 19 के मामलो में बहुत तेजी आयी है जिसका प्रमुख कारण है| हम लोगो का इस बीमारी के प्रित लापरवाह होना ये बहुत ही घातक बीमारी है जिसका अभी तक कोई पक्का इलाज नहीं मिला है | यह एक संक्रमित बीमारी होने के कारण एक दूसरे में बहुत ही जल्दी फैलती है|
कोविड 19 से प्रमुख लक्षण:-
कोरोना के प्रमुख लक्षण में जुखाम, खांसी और बुखार है इन्हे हम घरेलु नुस्खों के साथ भी खत्म कर सकते है आज हम आपको देसी काड़ा बनाने की विधि बताने जा रहे है जो कोरोना के लछनो से लड़ने में आपकी मदद करेगी यदि आप में कोविद 19 के श्रुवति लक्छण दिख रहे है तब अपने डॉक्टर से दवाई ले और जो हम देसी काड़ा बताने जा रहे है उसे बना कर पी ले |
![]() |
कोविड 19 |
2 कप काड़ा बनाने की विधि:-
4 कप पानी ले और उस पानी में नीचे दी गयी निन्नलिखित चीजे डाल कर तब तक उबाले जब तक वो 2 कप न रह जाये |अदरक - 50g
हल्दी - 10g
तुलसी - 10से15 पत्ता
दालचीनी - 10g
काली मिर्च – 8से10 दाने
इलायची - 5 दाने
तेज पत्ता - 1से2 पत्ता
देसीगुड - स्वाद अनुसार
ये घोल दिन में 3 से 4 बार गुनगुना करके पिये, आराम करे और घर पर ही रहे और अगर ज्यादा दीकत हो तो अपने डॉक्टर से जरूर मिले !